प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। डाबोलिम एयरपोर्ट के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है। पीएमओ की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास किया था और अब वे ही इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित इस हवाई अड्डे पर 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है। पीएम नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। पीएम नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस नए प्रोजेक्ट के उद्घाटन करने की जानकारी दी थी। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। वहीं मोपा नए एयरपोर्ट के जरिये इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री 9 वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे और तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे।
previous post