PM Modi Speech Nation : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा अब पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके और आतंक पर होगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Speech Nation : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा अब पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके और आतंक पर होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सोमवार रात आठ बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से अगर बात होगी, तो सिर्फ पीओके पर होगी। इसके अलावा, उन्होंने एक बार फिर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।


पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते



देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है। अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी, अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी।”

आज बुद्ध पूर्णिमा है, मानवता को शांति और समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए, ताकि हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत के सपने को साकार कर सके

उन्होंने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है, मानवता को शांति और समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए, ताकि हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत के सपने को साकार कर सके। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है और जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का उपयोग करना भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने ठीक यही किया है।

अगर पाकिस्तान को बचाना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा



पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को बचाना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा। भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है: आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।

आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति एक बेहतर दुनिया की गारंटी है

उन्होंने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तानी सेना और सरकार एक दिन खुद पाकिस्तान को खत्म कर देगी। हम भारत और उसके नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान में हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया आयाम जोड़ा है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई

पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में ‘मेड इन इंडिया’ रक्षा उपकरण किस तरह कारगर साबित हो रहे हैं। आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Related posts

Delhi Mumbai expressway inagurated शुरू हुआ सफर : सबसे लंबा और हाईटेक दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे का पहला फेज सोहना से लालसोट तक शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 6 राज्यों होकर गुजरेगा

admin

VIDEO Papua New Guinea Pm modi James Marape Foot Touches Warm Welcome : इस द्विपीय देश ने वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ी : पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर ही दोनों हाथों से पैर छूकर किया भव्य स्वागत, विदेश में भारतीय प्रधानमंत्री का ऐसा सम्मान पहली बार हुआ, देखें वीडियो

admin

Air India plane crash : Mayday, Mayday… अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने किसे किया था कॉल? क्या होता है मेडे

admin

Leave a Comment