उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद आज शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली । इस दौरान पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को जीत की शुभकामनाएं दी। दोनों की मुलाकात के दौरान यूपी में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई। योगी ने पीएम को शपथ ग्रहण में आने का न्योता भी दिया है। मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।