PM Modi Rajasthan visit trending दोनों नेताओं की पोशाक की मैचिंग बनी चर्चा में : पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ही वेशभूषा में नजर आए, मंच पर गहलोत के भाषण के दौरान भीड़ ने जोर-जोर से नारे लगाए तब प्रधानमंत्री ने लोगों को कराया शांत, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Rajasthan visit trending दोनों नेताओं की पोशाक की मैचिंग बनी चर्चा में : पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ही वेशभूषा में नजर आए, मंच पर गहलोत के भाषण के दौरान भीड़ ने जोर-जोर से नारे लगाए तब प्रधानमंत्री ने लोगों को कराया शांत, देखें वीडियो

पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार और जनसभाएं कर रहे थे। बुधवार 10 मई को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में जब वोट डाले जा रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की धरती पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम मोदी ने जगप्रसिद्ध नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। नाथद्वारा और आबूरोड में पीएम मोदी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पीएम मोदी पहले सुबह विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पर राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत समेत नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। “इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वेशभूषा बिल्कुल एक जैसी दिखाई दी। पीएम मोदी और सीएम गहलोत की ड्रेस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। हवाई अड्डे पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया”। भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। मोदी के इस दौरे के साथ ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।

प्रधानमंत्री राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।प्रधानमंत्री मोदी और अशोक गहलोत दोनों राजस्थान में एक ही मंच पर मौजूद थे जब भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए। जिसके बाद पीएम ने भीड़ को नारे लगाने से रोका। राजनीतिक अदब का उदाहरण एक तरफ़ पीएम दे रहे थे दूसरी तरफ़ गहलोत भी उसी शिष्टाचार से पीएम और मंच पर बैठ लोगों का नाम ले रहे थे। मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद न हो। 

पीएम मोदी का स्वागत करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की पेंडिंग मांगों को लेकर मैं पीएम मोदी को पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में कोई दुश्मनी नहीं है। यह विचारधारा की लड़ाई है। देश में लोगों के बीच शांति और सद्भाव होना चाहिए। हिंसा विकास को रोकती है। विपक्ष के बिना सरकार नहीं होती इसलिए विपक्ष का सम्मान किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था। ये आप भलिभांति जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा, आज मैंने 5500 करोड़ रुपये से अधिक की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं। हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, अगर पहले पर्याप्त मेडिकल कॉलेज बन जाते तो हमें डॉक्टरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। हर घर को पानी मिलता तो हमें 3.5 लाख करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन शुरू नहीं करना पड़ता।

 इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था। पीएम मोदी ने कहा, “भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।” उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है, उस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों पर होता है। प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करने के बाद सिरोही के आबूरोड में बीजेपी की जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने  राजस्थान के आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि ओल्ड एज होम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा करने के अवसर का स्‍मरण किया और कहा कि जब भी वह उस स्थान पर जाते हैं तो एक आध्यात्मिक भावना अंर्तमन से उभरती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार ब्रह्म कुमारियों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला है। इस वर्ष फरवरी में जल-जन अभियान के उद्घाटन अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने ब्रह्म कुमारी संगठन के साथ अपने निरंतर बंधुत्‍व–भाव पर बल दिया और परम पिता के आशीर्वाद तथा राजयोगिनी दादीजी के स्नेह को श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल का शिलान्यास किया जा चुका है और शिवमणि वृद्धाश्रम एवं नर्सिंग कॉलेज के विस्तारीकरण का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए उन्‍होंने ब्रह्म कुमारी संस्था को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल के इस युग में सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। “यह अमृत काल देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्य काल है। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि इसका मतलब है कि हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी चाहिए”। उन्‍होंने कहा कि समाज और देशहित में हमारी सोच और जिम्मेदारियों का विस्तार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुमारियां एक संस्था के रूप में समाज में नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का काम करती हैं। उन्होंने विज्ञान, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्वास्थ्य और स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में उनके योगदान की भी प्रशंसा की।

Related posts

Elderly man dragged by scooty इंसानियत शर्मसार : देश के सबसे हाईटेक शहर में स्कूटी सवार युवक ने सारी हदें पार की, दिनदहाड़े बुजुर्ग को सड़क पर घसीटता रहा, दिल दहला देने वाला वीडियो

admin

नए साल में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब राजधानी में दिल्ली सरकार 450 मेडिकल टेस्ट फ्री में करेगी

admin

Satyendra Das passes away अयोध्या श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक संवेदना

admin

Leave a Comment