सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया जा रहा है। कल दोपहर 3 बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम योगी भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए कल सैफई जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर आज पूरा देश शोकाकुल है। मैं इस अवसर पर प्रदेश शासन की तरफ से और प्रदेश वासियों की ओर से मुलायम सिंह यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोक से घिरे हुए परिजनों और समर्थकों के लिए भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुलायम सिंह यादव जी एक संघर्षशील नेता थे। समाजवादी पार्टी विचारधारा से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे। संघर्षों से तपे और बढ़े थे और प्रदेश की राजनीति में पांच दशक से केंद्र बिंदु रहे। देश और प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन लंबे समय तक किया। वहीं गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं।

लिखा- जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी कई बार मुलायम सिंह यादव जी से बातचीत हुई। हमारा करीबी जुड़ाव चलता रहा और मैं हमेशा ही उनके विचार जानने के लिए तत्पर रहता था। मुलायमजी के निधन से मुझे दुख है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं। ओम शांति। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात के भरुच में जनसभा कर रहे थे। यहां भी उन्होंने सबसे पहले मुलायम सिंह यादव को याद किया। कहा- मुलायमजी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरा मुलायमजी के साथ नाता विशेष प्रकार का रहा। हम दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर मिला करते थे, वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे। 2014 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए चुना तो मैंने विपक्ष में अपने परिचित लोगों को फोन करके आशीर्वाद लिया था। उस दिन मुलायमजी का वह आशीर्वाद, सलाह के दो शब्द आज भी मेरी अमानत हैं।