प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 नवंबर दोपहर 1:30 बजे नाइजीरिया के लिए रवाना हो गए । प्रधानमंत्री नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अभिनेता अक्षय कुमार की शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। पीएम ने अक्षय से हाथ मिलाते हुए पूछा, ‘कैसे हो भाई।’ दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा। यह मुलाकात एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के दौरान हुई। बॉलीवुड के खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए पीएम का हाथ पकड़े दिखाई दिए। अक्षय ने लिखा, ‘नए भारत की प्रगति पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायक बातों को सुनने का अवसर मिला।’ वीडियो में पीएम मोदी और अक्षय गर्मजोशी से मिलते दिखे। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई।
साल 2019 में अक्षय ने नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू किया था, जो चर्चा में रहा था। तब उन्होंने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे थे। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी का हल्का-फुल्का और मजेदार रूप देखने को मिला था, जिसकी सभी ने तारीफ की थी।अक्षय के करियर की बात करें, तो वह हाल ही रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए। इससे पहले वह ‘स्त्री 2’ में कैमियो करते हुए और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्म में नजर आए। अब अक्षय ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘स्काई फोर्स’, ‘हाउसफुल 5’, ‘कनप्पा’ और ‘हेरा फेरी 3’ में दिखेंगे।
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना जाएंगे–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 नवंबर दोपहर 1:30 बजे नाइजीरिया के लिए रवाना हो गए । प्रधानमंत्री नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं। इसी के साथ उनके तीन देशों के विदेश दौरे की शुरुआत हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया की यात्रा के बाद ब्राजील पहुंचेंगे। जहां पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे गुयाना के दौरे पर रहेंगे। नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी 8-19 नवंबर को ब्राजील पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर तक दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी की गुयाना यात्रा इस मायने में खास है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1968 के बाद यह पहली यात्रा होगी।