PM modi Three Nation Visit Complete Sidney Departure Delhi : तीन देशों की यात्रा खत्म कर पीएम मोदी सिडनी से स्वदेश हुए रवाना, ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ ओपेरा हाउस का किया दौरा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

PM modi Three Nation Visit Complete Sidney Departure Delhi : तीन देशों की यात्रा खत्म कर पीएम मोदी सिडनी से स्वदेश हुए रवाना, ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ ओपेरा हाउस का किया दौरा

After concluding the successful three-nation visit to Japan, Papua New Guinea and Australia, PM @narendramodi emplanes for New Delhi.

तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पूरी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्वदेश रवाना हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लोगों, ऑस्ट्रेलियाई सरकार और मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री अल्बनीज को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
हम एक जीवंत भारत-ऑस्ट्रेलिया दोस्ती की दिशा में काम करते रहेंगे, जो वैश्विक भलाई के हित में भी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) के साथ मशहूर सिडनी ओपेरा हाउस का दौरा किया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ घनिष्ठ और मजबूत संबंध को और मजबूत किया है. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हमें निवेश करने की आवश्यकता है। भारत के साथ हमारी मजबूत साझेदारी व्यापार, निवेश, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में ऑस्ट्रेलिया के लिए लाभ प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह तक राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। सिडनी में आज पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने इस साल भारत में होनेवाले क्रिकेट WORLD CUP के लिये पीएम अल्बनीज और ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट फैन्स को भारत आने का न्यौता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सबंध T-20 मोड में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मू्ल्य हमारे सबंधो का मूल आधार हैं और रिश्ते आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि तीन देशों के सफल दौरे का समापन। पीएम नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Related posts

हादसे के बाद ट्रेन की बोगी एक दूसरे पर चढ़ गईं, 5 की मौत कई घायल, देखें तस्वीरें

admin

PM Modi Mumbai Metro : पीएम मोदी ने मुंबई में दो मेट्रो लाइनों का किया उद्घाटन, बांद्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- “न्यू इंडिया के पास बड़े सपने साकार करने का साहस है”

admin

Britain political crisis : पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन नहीं लड़ेंगे चुनाव: ब्रिटेन में भारतवंशी ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के करीब पहुंचे, चुनाव लड़ने का किया एलान

admin

Leave a Comment