प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 गए बुधवार शाम को ड्रोन के जरिए दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर को देश को समर्पित किया है। इससे पहले दिन में, पीएम ने प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर में “पूजा” की थी। बता दें कि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर-‘भारत मंडपम’ में स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य और नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है। बता दें कि ये IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। यहां सितंबर में होने वाली जी20 नेताओं की बैठक होगी। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।