रविवार 11 दिसंबर महाराष्ट्र और गोवा के लिए बहुत ही खास दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों राज्यों में आज कई विकास योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी सबसे पहले राजधानी दिल्ली से नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नागपुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद नागपुर से मुंबई एक्सप्रेस वे (बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग) के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह पहला चरण नागपुर से शिरडी तक है। उसके बाद पीएम मोदी ने नागपुर एम्स का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। नागपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के लिए रवाना हुए। गोवा में पीएम मोदी ने गोवा के मोपा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के नाम पर मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया है। यह हवाई अड्डा पणजी से 35 किमी दूर है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि हमने देश में एयरपोर्ट नेटवर्क बढ़ाया है। पिछले 8 साल में 72 एयरपोर्ट बनाए हैं। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया है। भारत ने टूरिस्ट के लिए इज ऑफ ट्रेवल को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2016 में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा है। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में है। डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, वहीं मोपा पर 25,000 मीट्रिक टन की क्षमता वाली सुविधा होगी। मोपा में नाइट पार्किंग सुविधा भी है, जो डाबोलिम पर उपलब्ध नहीं थी। मोपा एयरपोर्ट के चालू होने के साथ इसकी कुल क्षमता 1.3 करोड़ प्रति वर्ष हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस हवाई अड्डे से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 2 हवाई अड्डा होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकारों को जो रवैया था उससे हवाई यात्रा एक लक्जरी के रूप में स्थापित हो गई थी। इसका लाभ ज्यादातर समृद्ध लोग ही उठा पाते थे। पहले की सरकारों ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग और मध्यम वर्ग भी उतना ही हवाई यात्रा करना चाहता है। इसलिए तब की सरकारें आवाजाही के तेज माध्यमों पर निवेश करने से बचती रही। इसका नतीजा ये हुआ कि हवाई यात्रा से जुड़े, इतनी बड़ी संभावना होने के बावजूद भी हम उसमें पीछे रह गए। अब देश विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है तो हम इनके नतीजे भी देख रहे हैं। इस मौके पर गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।