पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा में बनाए गए एयरपोर्ट का किया उद्घाटन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा में बनाए गए एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को एक और सौगात दी। पीएम मोदी ने का नाटक है शिवमोगा में बनाए गए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। बता दें कि आज येदियुरप्पा का 80 वां जन्मदिवस की है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। ‌कमल के आकार में बने इस एयरपोर्ट को राज्य के लोगों को सौंपते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाईअड्डा भव्य एवं सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर हमें राज्य की परंपरा और तकनीक दोनों के दर्शन होते हैं। पीएम ने कहा कि यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं है बल्कि यह इस इलाके के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा है। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी जब मंच पर आए तो वहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा की करीबी एक बार दिखी। मंच की तरफ बढ़ते समय पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ रखा था।रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का आज जन्मदिन है, इस लिए यह दिन और महत्वपूर्ण हो जाता है। पीएम ने कहा, ‘मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। इन्होंने गरीबों एवं किसानों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। पिछले सप्ताह कर्नाटक की विधानसभा में दिया गया उनका भाषण सभी को प्रेरणा देने वाला है।’नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से संपर्क और पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है। यह मोदी का इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक का पांचवां दौरा है, जहां मई से विधानसभा चुनाव होने हैं।

Related posts

Breaking UP Atique ahemad Ashraf Ahmad Shoot out : यूपी डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के फोटो, तीनों को भेजा जेल, कसारी मसारी में सुपुर्द-ए-खाक की शुरू तैयारियां

admin

Bihar rail engine thiefs stole away : बिहार में चोरों का फिल्मी स्टाइल में बड़ा कारनामा, सुरंग खोदकर ट्रेन के इंजन को ही चुरा ले गए, रेल कर्मचारी और पुलिस को नहीं लगी भनक

admin

Haryana assembly election हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक साथ 67 प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, 8 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment