आज पूरे देश भर में पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मोरबी में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का राजधानी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनावरण किया। बता दें कि मोरबी के महावीर हनुमान के चारधाम परियोजना का हिस्सा हैं। देश भर में भगवान हनुमान की 4 प्रतिमाएं स्थापित होंगी, जिनमें से मोरबी की ये दूसरी है। पहली प्रतिमा शिमला में साल 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई है। तीसरी मूर्ति का काम शुरू हो गया है। तीसरी मूर्ति दक्षिण में रामेश्वरम में स्थापित की जानी है। हनुमान जयंती पर गुजरात का शहर मोरबी देश भर में सुर्खियों में छाया हुआ है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश के नाम संबोधन भी दिया। पीएम ने कहा कि हनुमान जयंती पर ये देश के लिए भक्ति का तोहफा है। हनुमान एक भारत और श्रेष्ठ भारत के सूत्र हैं।