PM Modi flagged off the Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express train : पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

PM Modi flagged off the Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express train : पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




पीएम मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। जहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने साथ ही करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और पर्यटन को जोड़ेगी।
उद्घाटन के दौरान उनके साथ तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष संजय कुमार बांदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता मौजूद रहे। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी। पीएम मोदी ने ट्रेन को रवाना करने से पहले उसका निरीक्षण भी किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा किया और उसके बाद वहीं पर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महान क्रांतिकारियों की धरती, तेलंगाना को मेरा शत-शत प्रणाम। आज मुझे तेलंगाना के विकास को और गति देने का पुन: सौभाग्य मिला है। आज यहां शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और टूरिज़म को कनेक्ट करने वाली है। बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार और परिवारवाद एक-दूसरे से अलग नहीं हैं। जहां परिवारवाद और भाई-भतीजावाद होता है, वहीं से हर प्रकार का करप्शन फलना-फूलना शुरू हो जाता है। परिवारवाद का मूलमंत्र ही सब चीजों को कंट्रोल करना होता है। परिवारवादी हर व्यवस्था पर अपना कंट्रोल करना चाहते हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आता कि उनके कंट्रोल को कोई चैलेंज करे। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले इसका नियम ये परिवारवादी ही अपने पास रहना चाहते हैं। इससे इनके तीन मकसद हल होते हैं। एक इनके परिवार की ही जयजयकार हो, भ्रष्टाचार का रुपये इनके परिवार के पास रहे, गरीबों के रुपये इनके भ्रष्टाचार के सिस्टम में बांटने के काम आएं। पीएम मोदी ने आज इनके भ्रष्टाचार पर प्रहार कर दिया है। प्रधानमंत्री इसके बाद तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एमजीआर रेलवे स्टेशन से चेन्नई-कोयंबटूर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Related posts

Jai Verma Singh becomes Chairman of Railway Board : जय वर्मा सिंह रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष बनीं

admin

Bangluru Mysore expressway : बेंगलुरु से मैसूर एक्सप्रेस वे पर कल से वाहन सवार भरेंगे फर्राटा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, अब 3 घंटे का सफर  75 मिनट में होगा पूरा

admin

दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने हासिल की जीत

admin

Leave a Comment