प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा में नए एम्स की नींव रखी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने इस अस्पताल के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति आएगी। इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी के पैर छूकर सबको चौंका दिया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में मंच पर प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी ने उनके हाथ पकड़कर रोक दिया और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान मंच पर बीजेपी और जेडीयू के सीनियर नेता मौजूद थे। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास कार्यक्रम से इतने खुश थे कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कई मिनट तक पीएम मोदी के कामों और योगदान का उल्लेख किया और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जताई। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस साल, जब पीएम मोदी बिहार आए थे, तब सीएम नीतीश कुमार ने मंच पर आकर उनके पैर छुए थे, लेकिन इस बार नीतीश कुमार खासतौर से पीएम मोदी के पास गए और उन्हें झुककर प्रणाम किया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी के पैर छुए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश ऐसा कर चुके हैं। विपक्षी दल इसे लेकर उनकी आलोचना करते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर इसका कोई असर नहीं दिखता।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई है। यहां पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र में मेरी सरकार और यहां बिहार में नीतीश जी की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है।