(PM Modi 2 days keral visit Kanchi kam koti stup) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को केरल के कोच्चि पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने यहां तीन रेलवे स्टेशनों- एर्नाकुलम जंक्शन, एर्नाकुलम टाउन और कोल्लम के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसके साथ प्रधानमंत्री ने कुरुप्पंथरा-कोट्टायम चिंगवनम खंड को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे की 27 किलोमीटर की दोहरी लाइन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कोच्चि में एक जनसभा को संबोधित किया और साथ ही कांची कामकोटि पीठम स्तूप (kanchi kam koti stup) का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी केरल की पारंपरिक पोशाक “धोती” (dhoti) पहने हुए नजर आए। इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे ।