प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी में थे। पीएम मोदी आज दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचे। 5 घंटे के अपने संक्षिप्त दौरे पर काशी आए पीएम मोदी ने इस दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आज काशी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ करीब 15 मिनट बिताया। इन बच्चों ने कई धार्मिक गीत गाए और ढोल बजाए। इन सरकारी स्कूल के बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत प्रभावित हुए और सभी की खूब सराहना की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के ठीक पीछे खड़े होकर बच्चों के टैलेंट देख कर खुश हुए। बच्चों से मुलाकात के बाद पीएम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने यहां 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागन का आयोजन उस धरती पर हो रहा है, जहां पर आजादी से पहले देश के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए सरकारी बच्चों से भी मुलाकात का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं अभी एक कार्यक्रम करके आ रहा हूं। यहां मध्याह्न भोजन के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन का काम था। वहां मुझे मेरी काशी के सरकारी स्कूल के 10-12 साल के बच्चों के साथ गप्प गोष्ठी करने का अवसर मिला। वहां से मैं सीधे यहां आया हूं। मैं उनसे सुनकर आया हूं और आपको सुनाने आया हूं। मैं चाहूंगा कि मैं जब अगली बार आऊंगा तो जिस स्कूल के बच्चों से मिला हूं, उनके टीचर से मिलना चाहूंगा।। इसके बाद तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।