जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने आज शनिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “राष्ट्रपति लूला से मिलकर हमेशा खुशी होती है। भारत और ब्राजील अपने लोगों के लाभ के लिए व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती से आगे बढ़ाते रहेंगे।” दोनों नेताओं ने जुलाई महीने के ब्राजील दौरे के दौरान हुई प्रगति की पुष्टि की, जब ब्राजील ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस प्रदान किया था।
वहीं जुलाई के दौरे में भारत और ब्राजील ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और जनसंपर्क संबंधों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का व्यापक ढांचा तय किया था। दोनों नेताओं ने “जन-केंद्रित” दृष्टिकोण को विशेष महत्व देते हुए वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया। साथ ही दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच गहन सहयोग का वैश्विक शासन, जलवायु कार्रवाई और समान विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है।
राष्ट्रपति लूला ने आपसी विकास के लिए ब्राजील की कृषि और तकनीकी क्षमताओं का उपयोग करने में रुचि व्यक्त की, जबकि भारत ने ब्राजील को ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने, रक्षा सहयोग बढ़ाने और समावेशी स्वास्थ्य पहल को आगे बढ़ाने का साझेदार माना। इससे पहले, अक्टूबर में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार सेल्सो अमोरिम से नई दिल्ली में मुलाकात की थी और रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। जयशंकर ने इसे “वैश्विक परिदृश्य और रणनीतिक सहयोग के अवसरों पर उपयोगी बातचीत” बताया था।-(
previous post

