पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के साथ गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के साथ गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने सोमवार को पीएम मोदी के साथ नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया। पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिख समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान दिया। गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब सिख धर्म के इतिहास का एक महत्वपूर्ण स्थल है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का स्वागत किया था। पीएम मोदी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का दिल्ली में स्वागत करना बेहद खुशी की बात है। यह भी उतना ही खुशी की बात है कि ऐसे युवा, गतिशील और ऊर्जावान नेता इस साल के रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे। आज हमने भारत-न्यूजीलैंड मैत्री से संबंधित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की।”

एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री लक्सन और मैंने अपने देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। हम व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए भी उत्सुक हैं।”

बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार से पांच दिन की यात्रा पर भारत में हैं। पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है। 20 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय यात्रा पीएम मोदी के निमंत्रण पर है। पीएम लक्सन की यात्रा का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है।

Related posts

Senegal Two bushes collapsed accident टायर फटने से हुआ हादसा : अफ्रीकी देश सेनेगल में दो बसों की भीषण भिड़ंत में 40 लोगों की मौत, 87 घायल

admin

Tesla CEO Elon Musk PM Modi Meet Shares Increase VIDEO धन वर्षा : पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हो गए मालामाल, टेस्ला कंपनी के सीईओ रहे फायदे में, देखें वीडियो

admin

US Plane crash इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन क्रैश, चार की मौत, 11 घायल, वीडियो

admin

Leave a Comment