Plane Crash : मेन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, प्राइवेट जेट आग का गोला बनकर क्रैश, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
Recent Trending अंतरराष्ट्रीय

Plane Crash : मेन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, प्राइवेट जेट आग का गोला बनकर क्रैश, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

अमेरिका के मेन राज्य में रविवार शाम एक बड़ा विमान हादसा हो गया। बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय एक प्राइवेट जेट अचानक आग की लपटों में घिर गया और रनवे के पास ही क्रैश हो गया। हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:45 बजे हुआ। अमेरिकी विमानन नियामक संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में कुल आठ लोग सवार थे।


FAA के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान ट्विन-इंजन टर्बो-फैन जेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 था। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर तेज लपटें और धुएं का गुबार देखा गया। फिलहाल यात्रियों और क्रू मेंबर्स की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।


बर्फबारी के बीच हुआ हादसा
हादसे के वक्त बैंगर एयरपोर्ट पर हल्की बर्फबारी हो रही थी। हालांकि, मौसम को दुर्घटना का सीधा कारण मानने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। उस समय पूरा मेन राज्य, जिसमें बैंगर भी शामिल है, विंटर स्टॉर्म वॉर्निंग के तहत था। गौरतलब है कि बैंगर, मेन राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।


टेक्सास से आया था विमान
जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट जेट टेक्सास से मेन पहुंचा था। FAA के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड बताते हैं कि यह विमान ह्यूस्टन स्थित एक पर्सनल इंजरी लॉ फर्म ‘अर्नोल्ड एंड इटकिन’ के नाम पर पंजीकृत है। यह जेट अप्रैल 2020 में सेवा में आया था।


NTSB करेगी हादसे की जांच
FAA ने बताया कि इस दुर्घटना की विस्तृत जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) द्वारा की जाएगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा किसी तकनीकी खराबी, मानवीय चूक या किसी अन्य वजह से हुआ। जांच पूरी होने तक न तो यात्रियों की पहचान सामने आई है और न ही किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
लगातार हो रहे विमान हादसों से बढ़ी चिंता
अमेरिका में हाल के दिनों में यह पहला विमान हादसा नहीं है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में अमेरिकी सेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इनमें प्रशिक्षण और ऑपरेशनल उड़ानों के दौरान गिरने वाले फाइटर जेट्स, जैसे एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, शामिल रहे हैं। इन घटनाओं के पीछे अक्सर तकनीकी खराबी, मानवीय त्रुटि या खराब मौसम जैसे कारण सामने आते रहे हैं। नागरिक और सैन्य विमान हादसों की बढ़ती घटनाएं अब गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

Related posts

16 फरवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Morocco Earthquake : भारी तबाही : मोरक्को में 120 साल बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप, 600 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग मलबे में दबे, कई इमारतें भरभरा कर गिर गई, लोग घरों से निकल कर भागे

admin

दर्दनाक हादसा : तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस 150 फीट गहरी खाई गिरी, 21 की मौत, 40 घायल, यात्री यूपी से शिव खोरी जा रहे थे

admin

Leave a Comment