महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान के साथ बुधवार सुबह बारामती हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, विमान रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद विमान से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।


चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे अजित पवार
अजित पवार आज सुबह मुंबई से बारामती जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए निकले थे। उन्हें वहाँ एक जनसभा को संबोधित करना था। जैसे ही उनका विमान बारामती में लैंड करने की कोशिश कर रहा था, वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल
हादसा इतना भीषण था कि विमान में सवार कुछ लोगों को गंभीर चोटें आने की सूचना है। विमान में अजित पवार के अलावा और कौन-कौन सवार था, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) युद्ध स्तर पर जारी है।

