इस बार उत्तराखंड में स्थित चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है इस बार लगातार मौसम के बदलाव ने तीर्थ यात्रियों को परेशान भी कर रखा है। हालांकि धामी सरकार ने चारधाम मार्ग में पुलिस, एसडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षाकर्मियों को तैनात भी किया गया है। लेकिन बर्फबारी और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने की वजह से तीर्थयात्री परेशान दिखाई दिए। लेकिन श्रद्धालु की आस्था खराब मौसम में भी भारी पड़ रही है। इस बार मई जून के महीने में भी धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम की यात्रा भी चल रही है। धाम में दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। आम तौर पर जून के महीने में धाम में बर्फबारी कम ही देखने को मिलती है। इस बार जून में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है। केदारनाथ धाम की हर तरफ की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं। लगातार बर्फ गिरने के कारण धाम पहुंच रहे कई यात्री भी बीमार हो रहे हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर परेशानियां अधिक बढ़ गई हैं। आज 15 हजार यात्री केदारनाथ भेजे गये। अभी तक 6 लाख 75 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि धाम में लगातार मौसम खराब है। तीन जून तक बारिश का हाई अलर्ट जारी है। ऐसे में यात्री मौसम के अनुकूल होने पर ही यात्रा करें।