Uttarakhand: बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री कर रहे मंदिर में दर्शन, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, प्रशासन ने जारी किया बारिश का अलर्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Uttarakhand: बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री कर रहे मंदिर में दर्शन, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, प्रशासन ने जारी किया बारिश का अलर्ट

इस बार उत्तराखंड में स्थित चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है इस बार लगातार मौसम के बदलाव ने तीर्थ यात्रियों को परेशान भी कर रखा है। हालांकि धामी सरकार ने चारधाम मार्ग में पुलिस, एसडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षाकर्मियों को तैनात भी किया गया है। लेकिन बर्फबारी और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने की वजह से तीर्थयात्री परेशान दिखाई दिए। लेकिन श्रद्धालु की आस्था खराब मौसम में भी भारी पड़ रही है। ‌ इस बार मई जून के महीने में भी धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। ‌ वहीं बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम की यात्रा भी चल रही है। धाम में दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। आम तौर पर जून के महीने में धाम में बर्फबारी कम ही देखने को मिलती है। इस बार जून में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है। केदारनाथ धाम की हर तरफ की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं। लगातार बर्फ गिरने के कारण धाम पहुंच रहे कई यात्री भी बीमार हो रहे हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर परेशानियां अधिक बढ़ गई हैं। आज 15 हजार यात्री केदारनाथ भेजे गये। अभी तक 6 लाख 75 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि धाम में लगातार मौसम खराब है। तीन जून तक बारिश का हाई अलर्ट जारी है। ऐसे में यात्री मौसम के अनुकूल होने पर ही यात्रा करें।

Related posts

Himachal Pradesh State Panchayat election : हिमाचल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए शुरू कर दी तैयारियां, प्रदेश इलेक्शन कमीशन ने मतदाता सूची तैयार करने का जारी किया शेड्यूल

admin

भाजपा हाईकमान ने अपने इन फायरब्रांड नेताओं और प्रवक्ताओं के विवादित बयानों पर लगाया अंकुश, अब यह होंगे नए आदेश

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment