सेल्फी लेने के चक्कर में भारत के लोग पता नहीं क्या-क्या करते हैं। कभी-कभी सेल्फी के चक्कर में जान पर भी बन आती है। ऐसे ही एक मामला बिहार में सामने आया है। 1 दिन पहले मंगलवार, 27 जून को बिहार में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई। वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने और सेल्फी लेने के चक्कर में यह शख्स कुर्ता पहन कर ट्रेन में चढ़ गया। इस बीच वंदे भारत ट्रेन चल दी और यह डिब्बे में ही फंस गया उतर नहीं पाया। करीब 50 किलोमीटर दूर दूसरे स्टेशन पर उतरा। अब आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन्हीं पांच में से एक वंदे भारत रांची से पटना के लिए पीएम मोदी ने भोपाल से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। झारखंड और बिहार के बीच चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। मामला गया रेलवे स्टेशन का है। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन गया स्टेशन पहुंची सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
इसी कड़ी एक शख्स ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर पहुंचकर सेल्फी लेने लगा। यह शख्स सेल्फी लेने में इतना मशगूल था कि उसे पता ही चला कि ट्रेन खुल गई। इसके बाद वह जहानाबाद तक ट्रेन में बैठा रहा। जहानाबाद में उतरने के बाद वह फिर गया के लिए दूसरी ट्रेन से रवाना हुआ। सेल्फी लेने में वंदे भारत ट्रेन में फंसा शख्स ने अपने परिचित को फोन लगाकर आपबीती सुनाई। कहा कि “मैं फोटो लेने के लिए ट्रेन के अंदर आया था, इसी दरमियान गेट लॉक हो गया है। इसलिए मैं यहां नहीं उतर पाऊंगा। मैं ट्रेन में बैठ गया हूं। जहानाबाद पहुंचता हूं, तो फिर वहां से किसी दूसरी ट्रेन से गया आ जाऊंगा। तब तक मेरी गाड़ी को अच्छे ढंग से दूसरी जगह लगा देना।बता दें, पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इसमें से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश में शुरू की गई है, वहीं तीन ट्रेनें बिहार, कर्नाटक और गोवा के लिए संचालित हुई है। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है।
बता दें, बेंगलुरु, हुबली और धारवाड़ को जोड़ने वाली वंदे भारत का संचालन शुरू किया गया है। वहीं, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत के रूप में एमपी को दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है। वंदे भारत ट्रेन गोवा को भी पहली बार मिली है। ये ट्रेन मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगाव स्टेशन के बीच चला करेंगी। आखिरी ट्रेन पटना-रांची जाने वाली वंदे भारत है, जिसका संचालन बिहार में पहली बार होगा। पटना से रांची जाने वाली ट्रेन का संचालन 28 जून से शुरू किया जाएगा। ये ट्रेन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते से गुजरेगी। बता दें, वंदे भारत के संचालन से पटना से रांची के बीच की दूरी 6 घंटे की ही रह जाएगी। इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा भी है। हर कोच में 4 इमरजेंसी गेट भी हैं, जो कि जीपीएस आधारित सूचना से लैस है।