फोन पर बात : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी पहली शुभकामना, दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

फोन पर बात : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी पहली शुभकामना, दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फोन कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए उन्हें अपना “मित्र” बताया और कहा कि भारत, अमेरिका के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम किया जाएगा।



पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

यह बातचीत दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता और भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों की मजबूती को दर्शाती है। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, और वैश्विक शांति जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग पहले से ही जारी है और आने वाले समय में इसके और विस्तार की उम्मीद है।

Related posts

Tripura TMC Pijush Kanti Biswas Region ममता को बड़ा झटका : त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती विश्वास ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

admin

Gyanvapi Mosque Case मुस्लिम पक्ष को झटका : वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, देखें वीडियो

admin

DELHI MCD election Live : मेयर को लेकर मचा घमासान: दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी, “सीएम केजरीवाल ने कहा- आई लव यू टू, “भाजपा बोली- 24 घंटे बाद अपन का टाइम आएगा”

admin

Leave a Comment