सुजानगंज /जौनपुर । जौनपुर जिले के थाना सुजानगंज मे आगामी मोहर्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए गुरुवार को सुजानगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । इसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया क्षेत्र में मोहर्रम में किसी भी प्रकार का वाद विवाद न हो इसकी सख्त हिदायत दी गई है वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है । बैठक में थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह, एसआई विद्यासागर ,एसआई, बृजेश मिश्रा, संजीव यादव, रवि गुप्ता, गया प्रसाद पटेल, अजय निर्मल वरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
थाना अध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारे लिए सभी लोग एक समान हैं । मोहर्रम में किसी तरह का किसी ने वाद विवाद किया तो ऐसे लोगों को किसी हाल में बक्सा नहीं जाएगा । मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द्र बनाए रखें ताजियादार रास्ते के अनुसार ताजिया रखें समय से उसको कर्बला ले जाएं मोहर्रम में खलल डालने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । सभी लोग से मोहर्रम में शांति बनाए रखना की अपील की थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोहर्रम में खुराफातियों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी ।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर
थाना सुजानगंज में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
next post