BJP headquarters National executive meeting : पार्टी के नेताओं का राजधानी में लगा जमावड़ा, बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में शुरू, आज पीएम मोदी करेंगे रोड शो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

BJP headquarters National executive meeting : पार्टी के नेताओं का राजधानी में लगा जमावड़ा, बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में शुरू, आज पीएम मोदी करेंगे रोड शो

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। भाजपा की दो दिवसीय यानी 16 और 17 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के मुख्यालय में आज शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाएगी और चर्चा करेगी। बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में हार के बाद पहली बार होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान शक्ति प्रदर्शन का भी खाका खींचा है। पीएम मोदी आज शाम दिल्ली में रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 3 बजे पटेल चौक से शुरू होगा। पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न होगा। दो दिन तक होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे। मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री , 37 प्रदेशों के अध्यक्ष रहेंगेे। साथ ही कुल 350 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और अलग-अलग विषयों के साथ भव्य प्रदर्शनी होगी।

वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इसी महीने समाप्त हो रहा है। चर्चा है कि पार्टी जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल और बढ़ा सकती है। बता दें कि इसी साल देश में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं भाजपा का फोकस इस पर भी रहेगा। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज राजधानी दिल्ली में रोड शो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है, इसलिए ये रोड शो निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान हैं।

Related posts

राजपथ पर सांस्कृतिक विरासत की झलक, जवानों के हैरतअंगेज करतब के साथ राफेल-जगुआर ने कराया ताकत का एहसास, देखें तस्वीरें

admin

Delhi Rahul Gandhi Azadpur Sabji Mandi VIDEO : कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी अचानक आज तड़के अकेले ही सब्जी मंडी पहुंच गए, मंडी में सभी दुकानदार देखकर हैरान रह गए

admin

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 122 नेताओं की स्टीयरिंग कमेटी का किया एलान, इन नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment