टेक्सास में फायरिंग से दुनिया में दहशत: कई छात्रों की गई जान, 'फ्री गन कल्चर' की वजह से अमेरिका में हर साल बंदूक से मारे जाते हैं हजारों बेगुनाह  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध

टेक्सास में फायरिंग से दुनिया में दहशत: कई छात्रों की गई जान, ‘फ्री गन कल्चर’ की वजह से अमेरिका में हर साल बंदूक से मारे जाते हैं हजारों बेगुनाह 

(Texas firing in school) अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना ने राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है। विश्व के सबसे बड़े ताकतवर देश अमेरिका में सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग की घटना थमने के बजाय और बढ़ती जा रही है। एक बार फिर मंगलवार को अमेरिका के राज्य टेक्सास में हुई गोलीबारी में कई बेगुनाह बच्चों की जान चली गई । इस घटना के बाद अमेरिकी सरकार अब युवाओं द्वारा की जा रही गोलीबारी से चिंतित है। इस साल अब तक अमेरिका के 27 स्कूलों में गोलीबारी हो चुकी है। वहीं देशभर में गोलीबारी की 200 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। (अमेरिका में ऐसी घटनाओं का होना सबसे प्रमुख कारण ‘गन कल्चर’ (gun culture) है। इसको हम सरल भाषा में अगर कहे तो अमेरिकी नागरिक कोई भी दुकान से बंदूक खरीद सकता है। उसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है)। ‌यही कारण है कि अमेरिका में आए दिन युवाओं द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसकी वजह से बेगुनाह लोगों की मौत हो जाती है। पिछले काफी समय से पूर्व की अमेरिकी सरकारों ने फ्री गन कल्चर बंद करने के लिए कई बार पहल की लेकिन अभी तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगाई जा सकी है। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर बंदूक रखने के नियमों को सख्त बनाए जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन गन कल्चर के समर्थकों का एक बड़ा तबका ऐसा है जो मानता है कि बंदूक रखने पर रोक लगाए जाने से उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा। अमेरिका में 100 में से 88 अमेरिकी नागरिकों के पास गन है। द ब्रैडी कैम्पेन टू प्रिवेंट गन वायलेंस के मुताबिक अनुमानित तौर पर अमेरिका में हर साल हजारों लोग बंदूक से मारे जाते हैं।

अमेरिका में गन कल्चर बेहद आम है। हथियार रखना आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों में शुमार है। यही वजह है कि आए दिन फायरिंग की कोई न कोई घटनाएं देखने को मिलती हैं। बता दें कि अमेरिकी राज्य टेक्सास युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 18 छात्रों और 3 टीचर की मौत हो गई। 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं। घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। जो बाइडेन ने कहा है कि मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है?माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देखे पाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मारने का दावा किया है। अभी उसकी पहचान को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। टेक्सास के स्कूल में हुई गोलीबारी से पूरे अमेरिकी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है। 

Related posts

खेल जगत में शोक: क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की अचानक मृत्यु से प्रशंसक सदमे में

admin

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सीने में मारी 2 गोली, हमले की दुनिया में निंदा

admin

Apple Event Hi-tech mobile iPhone 15 launch : हाइटेक मोबाइल लॉन्च : एप्पल ने अपना 15वीं सीरीज आईफोन धमाकेदार लॉन्च किया, कंपनी ने राखी इतनी कीमत

admin

Leave a Comment