देश के थल सेना प्रमुख होंगे पांडेजी, जानिए होने वाले नए जनरल को  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

देश के थल सेना प्रमुख होंगे पांडेजी, जानिए होने वाले नए जनरल को 

इसी महीने 30 अप्रैल को देश को नए आर्मी सेना प्रमुख मिल जाएंगे। सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख की हरी झंडी दे दी है। वर्तमान में सेना के उप-प्रमुख मनोज पांडे 29वें सेना प्रमुख होंगे और जनरल एम एम (मनोज मुकुंद) नरवणे की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। थल सेना के उप-प्रमुख बनने से पहले वह सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे। इस कमान पर सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा की जिम्मेदारी है। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ थे। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे पहले इंजीनियर होंगे, जो भारतीय सेना की कमान संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है। उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है ।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

गांधी परिवार ने नवजोत सिद्धू की लिख दी पटकथा, कांग्रेस के भी न हो सके पूर्व क्रिकेटर, अब फिर नए सियासी साथी की तलाश 

admin

Ludhiana Gas leak दर्दनाक मंजर : जहरीली गैस लुधियाना को गहरे जख्म दे गई, 11 लोगों की दम घुटने से गई जान, कई बीमार, एक परिवार के 5 सदस्य सोते समय मौत के आगोश में समा गए, गैस के रिसाव से शहर में मचा हड़कंप, जान बचाने के लिए भागते रहे, यह घटना “भोपाल गैस त्रासदी” की याद दिला गई, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment