जो लोग हिमाचल प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के इंतजार कर रहे हैं उनको अभी थोड़ा और रुकना होगा। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार ने पंचायत चुनाव टाल दिए हैं। यानी इसका मतलब यह है कि अभी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
हिमाचल सरकार ने आपदा से बिगड़े हालात को देखते हुए दिसंबर में प्रस्तावित पंचायत व नगर निकाय चुनाव टाल दिए है। राज्य के कार्यवाहक मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने इसे लेकर शिमला, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के डीसी को एक पत्र लिखा है। इसे देखते हुए जब तक सड़क एवं रास्तों की प्रॉपर कनेक्टिविटी नहीं हो जाती तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे। मुख्य सचिव ने यह आदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट धारा 24 की सब सेक्शन(e) में निहित प्रावधानों के तहत जारी किए है।
इससे पहले आज दिन में कुछ डीसी द्वारा पंचायतीराज सचिव को लिखे पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हुए। इसमें भी चुनाव को टालने का जिक्र किया गया। अब मुख्य सचिव द्वारा पांच जिलों के डीसी को लिखा पत्र सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया कि सरकार आज के हालात में चुनाव को तैयार नहीं है। वहीं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे।
next post