दर्दनाक हादसा : बिहार के वैशाली में बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों की ली जान, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने घटना पर जताया गहरा शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा : बिहार के वैशाली में बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों की ली जान, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने घटना पर जताया गहरा शोक

बिहार के वैशाली में रविवार रात को एक दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। यह सभी लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‌बिहार में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है।‌‌ PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।

साथ ही कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता जी जाएगी। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया। तेजस्वी यादव ने कहा, हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

शनिवार शाम तक की प्रमुख खबरों की सुर्खियां–

admin

28 नवंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

बाबा अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 की मौत, सैलाब में बहे श्रद्धालुओं की खोजबीन के लिए रेस्क्यू जारी

admin

Leave a Comment