कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की मीटिंग समाप्त हो गई है। इन दलों ने मिलकर एक गठबंधन तैयार किया है। इस गठबंधन का नाम INDIA दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम महाराष्ट्र, मुंबई में फिर मिलने जा रहे हैं। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का एलान करेंगे। श्वेता राहुल गांधी ने विपक्ष की मां बैठक में कहा-यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि भाजपा और NDA, क्या आपलोग ‘इंडिया’ को चुनौती दे सकते हैं? उन्होंने दावा किया कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ जीतेगा और बीजेपी हार जाएगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए और नए भारत को बनाने के लिए एकत्र हुए हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी ने पूरा मीडिया पर कब्जा कर रखा है। कोई भी उनके संकेत के बिना आगे नहीं बढ़ता है। मेरे 52 साल के सक्रिय राजनीतिक कैरियर में मैंने ऐसा विरोधी स्थिति नहीं देखी जिसमें विपक्ष आवाज को कुचल दिया जाता हो।” उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए दिल्ली में INDIA का एक सचिवालय बनाया जाएगा। इसकी समिति के लिए जल्द ही नाम तय किए जाएंगे। विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम लोग 26 दल हैं और 11 राज्यों में हमारी सरकार है। भाजपा ने स्वयं 303 सीट नहीं पाई थी, इसने सहयोगी दलों के वोटों को खुद लिया और बाद में निकाल दिया।” मंगलवार को एनडीए की बैठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता एक राज्य से दूसरे राज्य पुराने सहयोगियों को जोड़ने के लिए घूम रहे हैं।”