विजयदशमी पर्व पर दुबई में भारतीयों की पूरी हुई "मनोकामना", खुले भव्य मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय धर्म/अध्यात्म

विजयदशमी पर्व पर दुबई में भारतीयों की पूरी हुई “मनोकामना”, खुले भव्य मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

विजयदशमी पर मुस्लिम देश यूएई ऐसी खबर आई जो दशहरा पर्व पर खुशियां दोगुनी कर गई। ‌दुबई में दशहरा के दिन विश्व प्रसिद्ध हिंदू मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। यह मंदिर जाबेल अली एरिया में है। इस इलाके को ‘वर्शिप विलेज’ या पूजा गांव भी कहा जाता है। दुबई में रहने वाले भारतीय हिंदू पिछले काफी समय से यहां एक हिंदू मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार दुबई सरकार ने भारतीयों की मांग को मांगते हुए यहां मंदिर निर्माण कराने की इजाजत दे दी थी। इसके साथ दुबई सरकार ने इस मंदिर में भी अपना योगदान दिया है। यहां 6 चर्च और सिख श्रद्धालुओं के लिए बेहद खूबसूरत गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा भी है। दुबई का पहला सार्वजनिक हिंदू मंदिर दशहरे पर आम लोगों के लिए खुल गया है। इसका औपचारिक उद्घाटन मंगलवार रात हुआ।

आज से आम श्रद्धालु 16 देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। अंदर के पिलर्स की डिजाइन गुजरात के सोमनाथ मंदिर से प्रेरित है। शिखर हिंदू मंदिर के नागर शैली से प्रेरित हैं। मंदिर के निर्माण पर अनुमानित तौर पर 550 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका शिखर पूरी तरह पीतल का है, यह काफी दूर से नजर आता है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक प्रवेश खुला रहेगा। प्रवेश सिर्फ उन श्रद्धालुओं को मिलेगा, जिन्होंने 5 अक्तूबर के लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कराई होगी। हिंदू मंदिर में रोजाना लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। हालांकि सभी धर्मों के लोगों का स्वागत करते हुए मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर, 2022 को पहले ही हो चुका है।

The UAE’s first community-driven temple. Temple hours: 6:00 AM – 8:30 PM | modest dress required ✨ Pre-book your visit ⬇️

Full shedule

Related posts

17 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

झीलों की नगरी में दर्दनाक घटना : नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर बेटे के पोस्ट से गुस्साए हत्यारों ने पिता की दिनदहाड़े हत्या से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

admin

14 अप्रैल, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment