चीन मुद्दे पर 12 विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा जवाब, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

चीन मुद्दे पर 12 विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा जवाब, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 दिनों से लगातार कांग्रेस समेत विपक्ष केंद्र सरकार से चीन के मुद्दे पर जवाब मांग रहा है। सदन के बाद आज 12 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अरुणाचल प्रदेश के तमाम मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। ‌कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन फेसऑफ पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।सोनिया गांधी ने कहा, सरकार अडिग है और इस पर चर्चा नहीं कर रही है। जनता और सदन वास्तविक स्थिति जानने में असमर्थ हैं। सरकार चीनी अतिक्रमण का वित्तीय जवाब क्यों नहीं भेज रही है। सोनिया ने सरकार से चीन को लेकर ऐसे ही कई तीखे सवाल किए। सोनिया गांधी ने कहा कि चीन की तरफ से सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तवांग झड़प मामले में प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री संसद में आकर जवाब दें। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सेना की आलोचना नहीं कर रहे हैं। हम सेना के साथ हैं, लेकिन सवाल देश की पॉलीटिकल लीडरशिप के बारे में है। हम बस इतना चाहते हैं कि सरकार बॉर्डर की स्थिति पर चर्चा करके देश के लोगों के भरोसे में ले। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद हाथों में तख्तियां लेते हुए दिखे, जिनमें लिखा था- चीन पर चुप्पी कब तोड़ोगे मोदी जी । अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में पिछले दिनों चीन और भारत के जवानों के बीच हुई झड़प के बाद विपक्ष और सरकार आमने सामने हैं। इस मुद्दे पर संसद में भी रोजाना हंगामा हो रहा है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर चीन को सशक्त करने का आरोप लगाया है। विपक्ष की मांग है कि सरकार को चीन के साथ तुरंत व्यापार बंद कर देना चाहिए, जिससे चीन को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़े। कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दलों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष को बीच-बीच में गांधीजी की याद आती है। अच्छा है। कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ था जमीन कितनी गई थी। बता दें कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार संसद में इस पूरी झड़प को लेकर स्पष्ट बयान दे चुके हैं।

Related posts

Sulabh international Founder Bindeshwar Pathak died शोक समाचार : सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने दुनिया को कहा अलविदा, स्वतंत्रता दिवस पर आज तिरंगा फहराने के बाद ली अंतिम सांस, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

admin

विश्व पृथ्वी दिवस विशेष: वक्त आ गया है देर न करें, यही हालात रहे तो आगे की राह आसान नहीं होगी

admin

इस वजह से करहल सीट को छोड़ सकते हैं अखिलेश यादव

admin

Leave a Comment