समाज बहुत ही अतिसंवेदनशील होता है। हाल के वर्षों में मीडिया और सोशल मीडिया की सक्रियता की वजह से छोटी-छोटी घटनाएं और बातें बहुत तेजी के साथ फैलती हैं। हर बात बोलने से पहले उसका अध्ययन करना चाहिए। खास तौर पर धर्म से जुड़े मुद्दों पर बयान सोच समझकर देना चाहिए। मौजूदा समय में वैसे ही सोशल मीडिया पर “बायकॉट” (बहिष्कार) का ट्रेंड तेजी के साथ बढ़ रहा है। (पिछले दिनों ही अभिनेता आमिर खान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। आमिर की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस फिल्म की फ्लॉप होने की बड़ी वजह बायकॉट ही बताया जा रहा है।) अब नया विवाद बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से जुड़ गया है। एक्टर ऋतिक रोशन फिल्मों के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। अभिनेता ऋतिक अपने नए विज्ञापन में विवादों में फंस गए हैं। ये एड ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो का है। ऋतिक इस एड में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र करते नजर आए हैं, जिस पर विवाद छिड़ गया है। ऋतिक के नए विज्ञापन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। बता दें कि जोमैटो के नए विज्ञापन में एक्टर ऋतिक कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगा ली। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन के विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जोमेटो के एड में ऋतिक कई शहरों का नाम लेते हैं। इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का जिक्र किया गया है, जिसमें ऋतिक फूड डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, “थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया”। ऋतिक के इसी एड पर बवाल हो रहा है। महाकाल के मंदिर के पुजारियों ने एक्टर के विज्ञापन पर कड़ा एतराज जताते हुए हिंदुओं की भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर से कोई भी थाली डिलीवरी नहीं की जाती है, पुजारी ने कहा, जोमैटो कंपनी नॉनवेज भी सप्लाई करती है। उन्होंने कहा कि जोमैटो कंपनी को अपने विज्ञापन में महाकाल को नहीं जोड़ना चाहिए था।पुजारियों ने ऋतिक रोशन और जोमैटो कंपनी से जल्द ही माफी मांगने को कहा है। पुजारियों ने कहा कि अगर यह दोनों माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और जोमैटो कंपनी का विरोध कर रहे हैं।
previous post