भीलवाड़ा : दो दिन बाद 27 फरवरी सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा की धरती पर कई पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी और बिजोलिया आंदोलन के पुरोधा विजय सिंह जी पथिक के 142वीं जयंती के उपलक्ष्य पर वृहद कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर, के साथ कई अन्य पार्टियों के नेता भी भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया उपखंड में आएंगे। राष्ट्रीय लोक दल के भीलवाड़ा इकाई की जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत शर्मा 27 फरवरी को भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया उपकरण देव डूंगरी पर महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिजोलिया किसान आंदोलन के जनक स्वर्गीय विजय सिंह पथिक जी की 142वीं जयंती पर आयोजित किसान कमेरा महापंचायत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे । राष्ट्रीय लोक दल के सचिव केंद्रीय कार्यालय समर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद जयंत चौधरी 27 फरवरी को 8:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 9:15 बजे उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरेंगे और 9:15 बजे उदयपुर से बाइक कार द्वारा रवाना होकर 12 बिजोरिया आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वापस शाम को 6:00 बजे उदयपुर डबोक हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे । जयंत चौधरी का यह दौरा राजस्थान मे होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है । इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रखर तेजतर्रार नेता और विधायक प्रहलाद गुंजल सहित कई अतिथि शामिल होंगे। भीलवाड़ा रालोद के युवा जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
previous post