आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उस दिन खिचड़ी खाने की परंपरा है। इसके साथ लोग नदियों में स्नान कर दान पुण्य भी करते हैं। हवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह नगर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर स्थित मकर संक्रांति के पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह 4 बजे गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार पुण्यकाल में आस्था की पहली खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल की कामना की। इसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की. और फिर मंदिर के गर्भगृह के पट को आमजन के लिए खोल दिया गया और लोक आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने कर शुरूआत हो गई। लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने और मंगल कामना का सिलसिला शुरू हो गया।