स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले प्राचीर से पीएम मोदी "हील इन इंडिया हील बाय इंडिया" का दे सकते हैं देशवासियों को तोहफा, जानिए सरकार की इस योजना के बारे में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले प्राचीर से पीएम मोदी “हील इन इंडिया हील बाय इंडिया” का दे सकते हैं देशवासियों को तोहफा, जानिए सरकार की इस योजना के बारे में

पूरा देश आजादी के 75 साल होने पर जश्न में डूबा हुआ है। सोमवार 15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ‌सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी को लेकर देश के हर घर में तिरंगा शान से लहराया हुआ है। देशवासी भारत की स्वतंत्रता दिवस के अतीत को याद कर रहे हैं। ‌देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से संबोधन का इंतजार है। इस बार पीएम मोदी लाल किले से 9वीं बार देश को संबोधित करने जा रहे हैं। बता दें कि लाल किले पर प्रधानमंत्री का होने वाला संबोधन को पूरे देश इंतजार में रहता है। हर साल प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से कई योजनाओं की घोषणा करते रहे हैं। ऐसे ही पीएम मोदी की कल “हील इन इंडिया हील बाय इंडिया” की घोषणा चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से इस योजना का एलान कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में। देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार हेल्थ प्रोजेक्ट हील इंडिया, हील बाय इंडिया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में हेल्थ और फॉरेन मिनिस्ट्री समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने इस योजना पर लंबी चर्चा की। इस योजना के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। हील इन इंडिया के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विदेशी नागरिक भारत के उन सभी अस्पतालों की सूची का पता लगाने में सक्षम होंगे जो अपनी पसंद के चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं। पोर्टल के डैशबोर्ड पर इलाज से जुड़े पैकेज की विस्तार पूर्वक जानकारी होगी और पर्यटक भी उसी प्लेटफॉर्म से वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अनुरोध प्राप्त होने के बाद अस्पताल और वीजा कार्यालय मरीजों से संपर्क करेंगे। खास बात है कि इस पूरी प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी जो कि मरीजों से अतिरिक्त पैसे वसूले हैं। इसके अलावा सरकार इस योजना को लेकर एक मजबूत निगरानी तंत्र भी बनाने की तैयारी कर रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में जरूरी और लंबे इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

Related posts

ब्रेकिंग: रोपवे में आई खराबी, हवा में अटकी 9 जिंदगियां, रेस्क्यू जारी

admin

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आंदोलन कर रहे तीनों पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट नौकरी पर लौटे

admin

देश के नामचीन चिकित्सक ने ओमिक्रॉन वैरीएंट को  क्यों खतरनाक बताया

admin

Leave a Comment