आज पूरे देश भर में विजयदशमी पर्व दशहरा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन कई शहरों में बारिश ने दशहरे का आयोजन फीका कर दिया है। इसके बावजूद लोगों में विजयदशमी पर्व का उत्साह छाया हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशहरा पर गोरखपुर में थे। सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक तेंदुए के बच्चे को अपने हाथों से दूध पिलाया। इस दौरान उन्होंने तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी किया। इन दोनों शावकों को चिड़ियाघर के अस्पताल में रखा गया है। इस मौके पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन भी मौजूद थे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जानवरों के प्रति प्यार जग जाहिर है। इससे पहले सीएम योगी गोरखपुर गए थे जब नाराज हुआ एक सांड़ (नंदी) को भी मनाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने कई गाय भी पाल रखी है। जिसे वे नाम लेकर बुलाते हैं।