ठीक एक महीने बाद यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों और कार्यालयों पर अवकाश रहता है। आमतौर पर इस दिन लोग छुट्टी पर इंजॉय भी करते हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन छुट्टी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी नहीं देने का फैसला किया है। सरकार के इस आदेश के बाद यूपी में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालाय के साथ ही बाजार भी खुले रहेंगे। इस बार राज्य में सरकार ने 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस सप्ताह मनाने का फैसला किया है। बता दें कि देश इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसको लेकर भारत सरकार के ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 अगस्त के दिन अवकाश रद कर दिया है।