केदारनाथ धाम के दर पर मत्था टेकने वाले तीर्थयात्री तथा श्रद्धालु अब संगम घाट के निकट ओम प्रतिमा के दर्शन भी कर पाएंगे। लोनिवि गुप्तकाशी ने तीर्थ यात्रियों की आस्था को देखते हुए इस स्थान पर कॉपर से बना हुआ 4 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ी ओम की प्रतिमा स्थापित की है।