Live Update 👇

पीएम मोदी बालासोर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वह मौके पर मौजूद अधिकारियों ने घटना को लेकर जानकारी ले रहे हैं। कल शाम को यहां तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की जान जाने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 900 लोग जख्मी हैं। हादसे को लेकर उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था- ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
जर्मनी ने हादसे पर जताया दुख
जर्मनी ने बालासोर हादसे पर दुख जताया. उनकी विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा- ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मेरे भारतीय मित्रों और मेरे प्रिय सहयोगी एस जयशंकर के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
हादसे के वक्त पूरी रफ्तार में थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
सूत्रों के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन अपनी पूरी गति से चल रही थी क्योंकि स्टेशन पर उसका स्टॉपेज नहीं था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गिरे. इस दौरान यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी बहनागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी, जिससे वह भी टकरा गई. इससे हावड़ा एक्सप्रेस के भी पीछे के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस में लगभग 1257 आरक्षित यात्री और यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1039 आरक्षित यात्री सवार थे.
3000 यूनिट खून दान किया गया
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज के डॉ जयंत पांडा ने बताया कि रेल हादसा होने के बाद से कटक, बालासोर और भद्रक में कल रात से अब तक 3000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया जा चुका है. हमने सीएम और पीएम राहत कोष में भी दान दिया है
शहबाज शरीफ ने प्रकट की संवेदना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा- भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा
रेलवे ने बयान जारी करते हुए बताया कि जिस जगह पर ट्रेन डिरेल हुई थी, उस जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और सेवाओं की बहाली का काम शुरू हो गया है।
वरुण गांधी ने सांसदों से की आर्थिक मदद की अपील
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।
बंगाल सरकार देगी राज्य के मृतक परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्घटना में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुई ट्रेन दुर्घटना से पूरे देश भर में शोक का माहौल है। ओडिशा से लेकर राजधानी दिल्ली तक विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा शोक संवेदनाएं प्रकट की जा रही है। वहीं दूसरी ओर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर भयावह हादसे को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। ट्रेन में सवार यात्रियों के सगे संबंधी अपने लोगों को तलाशने में लगे हुए हैं।

घटनास्थल पर मृतक लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में हादसे के बाद समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री मोदी बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं, घटनास्थल का करेंगे मुआयना। इसके साथ पीएम मोदी अस्पताल में घायलों से भी मिलेंगे।


बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 261 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हादसे के बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं। देश ही नहीं विदेशी राष्ट्र प्रमुखों ने भी इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवदेनाएं व्यक्त की हैं। ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें इस तरह टकराईं मानो देश में कोई युद्ध छिड़ गया हो और गोलाबारी और बमबारी से सब अस्त-व्यस्त है।
इस ट्रेन हादसे में एक के बाद एक ट्रेनें बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं और अन्य ट्रेनों को चपेट में लेती गईं। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘यह एक बहुत ही दुखद घटना है, यह जानमाल का बहुत बड़ा नुकसान है। एनडीआरएफ की नौ टीमें – 300 से अधिक बचावकर्ता (जवान) – एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह हमारे इतिहास की तीसरी ऐसी बड़ी घटना है। जिस रफ्तार से तीन ट्रेनें आपस में टकराईं उसके परिणामस्वरूप कई डिब्बे डिरेल हो गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
भारतीय वायुसेना द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए 02 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. जमीनी स्तर पर रेलवे अधिकारियों के तालमेल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा कई अतिरिक्त बसों और ट्रेन कोचों का भी इंतजाम किया गया है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है।


