NTA Release Jee Mains Session 2 Topper Lists Jee Advanced Cut Off : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स, ऐसे करें पूरा रिजल्ट चेक, देखें एडवांस के लिए कटऑफ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

NTA Release Jee Mains Session 2 Topper Lists Jee Advanced Cut Off : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स, ऐसे करें पूरा रिजल्ट चेक, देखें एडवांस के लिए कटऑफ


एनटीए ने सत्र 2 के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। नागपुर निवासी मृणाल श्रीकांत ने जेईई मेन्स अप्रैल में 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 03 हासिल की है। श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है। इस वर्ष, लगभग 9 लाख उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं। परिणामों के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी, टॉपर्स सूची, अखिल भारतीय रैंक सूची, कट-ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। नतीजे nta.ac.in पर भी चेक किए जा सकते हैं। सत्र 2 जेईई परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी 19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक थी। अंतिम अस्थायी उत्तर कुंजी 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी। रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसे उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। एजेंसी ने एआईआर और कट ऑफ भी जारी किए हैं। एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सत्र 2 लिंक के लिए जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपके परिणाम प्रदर्शित होंगे। परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। बता दें कि जेईई मेन में शीर्ष 2,50,000 में रैंक पाने वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने की तारीख 30 अप्रैल से 7 मई 2023 निर्धारित की गई है।



जेईई मेन्स 2023 रिजल्ट: जेईई एडवांस कट ऑफ


सामान्य: 90.7788642

ओबीसी: 73.6114227

ईडब्ल्यूएस: 75.6229025

एससी: 51.9776027

एसटी: 37.2348772

पीडब्ल्यूडी: 0.0013527


जेईई मेन 2023 सत्र 2: टॉपर्स की सूची


1. लोहित आदित्य साई – एआईआर 2 – आंध्र प्रदेश

2. मृणाल वैरागड़े – एआईआर 3 – महाराष्ट्र

3. मलय केडिया – एआईआर 4 – उत्तर प्रदेश

4. कौशल विजयवर्गीय – एआईआर 5 – गुजरात

5. ध्रुव जैन – एआईआर 8 – छत्तीसगढ़

Related posts

Film Aadipurush Controversy Ramayan Ram Arun Govil Angry VIDEO फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी : आदिपुरुष पर जमकर भड़के रामायण के राम, कैमरे के सामने पहली बार इतने गुस्से में दिखाई दिए, देखें वीडियो

admin

उत्तराखंड में स्कूलों को खोलने को लेकर शासन ने जारी किए नए आदेश

admin

28 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment