नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया आज, 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार परीक्षा के लिए jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 दो बार आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। एजेंसी की ओर से परीक्षा की अधिसूचना और तारीखें जारी कर दी गई हैं। जेईई मेन परीक्षा के अपडेट के लिए छात्र SANDES एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। वे मॉक टेस्ट देने और अन्य उपयोगी तैयारी टिप्स खोजने के लिए नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रहेगी। जबकि परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जनवरी में ही आएगा एडमिट कार्डइसके अलावा जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों के परीक्षा शहर की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं तीसरे सप्ताह से परीक्षा के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगें. छात्र जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए जारी पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा का आयोजन नहीं की जाएगी। एनटीए ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गया है।