मंगलवार को राजधानी देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल के नेतृत्व में जिले के सभी महाविद्यालय में प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं जिससे कि छात्रों की समस्याओं को सुनने का छात्रसंघ जो मंच होता है वह नहीं है जिस कारण सभी छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द से जल्द महाविद्यालय में छात्र संघ की तिथि घोषित नहीं होती है तो समस्त छात्र संगठन सभी महाविद्यालयों में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वासु शर्मा,राहुल जग्गी, प्रज्वल शर्मा, हरजोत सिंह, मीनाक्षी, अक्षिता आदि छात्र मौजूद रहे।