Jio 5G launch Uttarakhand अब होगी फास्ट स्पीड : देवभूमि में भी जियो ने लॉन्च की "5G सर्विस", सीएम धामी ने कहा- उत्तराखंड में यह बड़ी उपलब्धि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Jio 5G launch Uttarakhand अब होगी फास्ट स्पीड : देवभूमि में भी जियो ने लॉन्च की “5G सर्विस”, सीएम धामी ने कहा- उत्तराखंड में यह बड़ी उपलब्धि

आखिरकार जियो ने 5G सर्विस देवभूमि उत्तराखंड में भी बुधवार 11 जनवरी को लॉन्च कर दी है। देवभूमि के लोग कई दिनों से 5G लॉन्च होने की प्रतीक्षा भी कर रहे थे। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को True 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इस लॉन्च के साथ, Jio वर्तमान में राज्य में ग्राहकों को 5G सेवाएं देने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा, “Jio True 5G तीव्र गति से चल रहा है और देहरादून में मौजूद होने वाली एकमात्र 5G सेवा है, जो इस तकनीक के परिवर्तनकारी लाभ प्रदान कर रही है । कंपनी 4,950 करोड़ रुपये के मौजूदा निवेश के अलावा उत्तराखंड में स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क की तैनाती पर 650 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी, जियो इसके अतिरिक्त 11 जनवरी, 2023 से, देहरादून में Jio उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps + स्पीड के साथ असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा।उत्तराखंड में Jio 5G सेवाओं के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह लॉन्च उत्तराखंड और इसके लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिन्हें 5G सेवाओं से अत्यधिक लाभ होगा।

Related posts

Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh sukhu President Draupadi murmu vice president Jagdeep Dhankar meet सीएम सुखविंदर सिंह ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हिमाचली शॉल और टोपी भेंट की

admin

16 अगस्त, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

ICC World Cup Australia Defeat South Africa won आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से हराया

admin

Leave a Comment