(HOX two electric bike launch) : अब देश में आए दिन इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहिया वाहन सड़कों पर तेजी के साथ लॉन्च होने लगे हैं। पेट्रोल डीजल और सीएनजी से लोगों का रुख इलेक्ट्रिक वाहनों पर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर तमाम कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतार रही हैं। देश में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले ही आ चुकी हैं। सोमवार को दो और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया गया है। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनी HOP इलेक्ट्रिक ने आज HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसमें स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग आदि सुविधा शामिल है। HOP OXO को इंडियन मार्केट में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। OXO- 1,24,999 हजार रुपये है,OXO X- 1,39,999 हजार रुपये।
यह भी पढ़ें– खत्म हुई उम्मीद : ब्रिटेन में भारत का “इतिहास” बनते-बनते रह गया, ऋषि सुनक हारे, यूके की नई पीएम महिला चुनीं गईं👇👇
