देश में एक बार फिर से महामारी तेजी के साथ अपने पैर पसारने लगी है। इसे देखते हुए आप लोग भी अब थोड़ा सा सचेत हो जाइए। बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दीजिए। आपको जानकारी दे दे कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सड़कों पर बाजारों में जो भी बिना मांस के दिखाई देगा अब उसका 500 रुपए जुर्माने के तौर पर चालान काटा जाएगा। सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर में मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना को लेकर सजग है। डीडीएमए की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। लेकिन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 7.72% से घटकर 4.42% हो गई है। अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई।