अब भाजपा और सपा के बीच शुरू हुई 'टोपी' की लड़ाई, सीएम योगी की भगवा टोपी पर अखिलेश ने इस प्रकार किया परिभाषित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

अब भाजपा और सपा के बीच शुरू हुई ‘टोपी’ की लड़ाई, सीएम योगी की भगवा टोपी पर अखिलेश ने इस प्रकार किया परिभाषित

आज भारतीय जनता पार्टी अपना 42वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली से वर्चुअल के माध्यम से संबोधित किया। इस मौके पर  पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम पार्टी के मंत्री और और कार्यकर्ता ‘केसरिया टोपी’ (भगवा) पहने हुए दिखाई दिए। ‌स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं के सिर पर टोपी देखकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर निशाना साधा। इस मौके पर अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो लोग एसपी की लाल टोपी पर न जाने क्या-क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं। मुझे खुशी है उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली, सिद्धांत पर कैसे खड़े रहेंगे? खाली टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा। 42वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केसरिया टोपी पहन कर कार्यक्रम को संबोधित किया। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रैली के दौरान सपा की लाल टोपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी। उसी को लेकर आज अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है। गौरतलब है कि 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। 

Related posts

Yogi Government Budget योगी सरकार के पेश किए गए बजट में मेधावी छात्र-छात्राओं फ्री मिलेगी स्कूटी, बेरोजगारों-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी बड़े एलान, प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे भी बनाए जाएंगे

admin

काशी से राजतिलक का संघर्ष, यूपी चुनाव के सातवें चरण में पीएम मोदी, अखिलेश और प्रियंका-राहुल का आखिरी सियासी दांव

admin

राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने मेरा सुझाव मान लिया

admin

Leave a Comment