विश्व कप क्रिकेट का आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखने के लिए पूरे देश भर में क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है। आज 5 अक्टूबर से शुरू होकर अगले महीने 19 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाएगा। 19 नवंबर को फाइनल है। ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का आज से आगाज हो रहा है। इस मौके पर गूगल ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 पर एक डूडल लॉन्च किया है। विश्व कप का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं। विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं। उधर इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। साल 2019 में वनडे विश्व कप की विजेता इंग्लैंड है। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच 2019 के फाइनल में खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर खिताब जीता था। ऐसे में कीवी टीम के पास 2019 में मिली उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा। बता दें, सभी मैच भारत की मेजबानी में होंगे और देश के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे।अहमदाबाद स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
पिछले विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह पहला मौका है जब भारत अपने दम पर विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पूर्व 1987,1996 और 2011 में भारत ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी मगर इस बार भारत अकेले मेजबान की भूमिका में रहेगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
विश्व कप में भारतीय टीम का शेड्यूल–
8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
वर्ल्ड कप क्रिकेट में 10 टीमें खेलेंगी, वेस्टइंडीज पहली बार नहीं खेल रही–
वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है। वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। वहीं पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्वालिफाई कर टूर्नामेंट में पहुंची है। यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जहां वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है।
वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 45 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी। इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा।
19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद के मोटेरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।