कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोदी सरनेम के मामले में गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। उसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सांसदी रद कर दी। उन्हें दिल्ली स्थित 12 तुगलक रोड का सरकारी बंगला भी खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार में संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज किया गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनवरी में कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कहा था 21वीं सदी का कौरव कहा था । यह केस आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार में किया है। इस मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई होगी।