अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है। 1 दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान को लेकर हाई लेवल की मीटिंग की थी। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 3 चक्रवाती तूफान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं। चक्रवात बिपरजॉय अब बहुत गंभीर चक्रवात बन चुका है, इसके प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। 13 जून, 2023 को रात ढाई बजे पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित था और ये लगातार आगे बढ़ रहा है। लेकिन समुद्र में इस का असर दिखने लगा है। समुद्र में जहां ऊंची लहरें उठ रही हैं तो वहीं समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। तूफान के खतरें को देखते हुए गुजरात के कांडला को खाली कराया जा रहा है। समुद्र किनारे वाले क्षेत्र के 2 किमी के दायरे के गांवों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। साइक्लोन बिपरजॉय का असर यातायात पर भी देखने को मिलने लगा है। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
उससे पहले अच्छी बात यह है कि तूफान कुछ कमजोर हुआ है। हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है। तूफान के चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है, जिसमें पांच लोगों की मौत की खबर है। गुजरात के तटीय जिलों- कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अभी तक 7500 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। आज से 23 हजार लोगों को शिफ्ट करने का अभियान चलाया जाएगा। उधर, अमित शाह आज दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
मौसम विभाग के मंगलवार सुबह 9 बजे के अपडेट के मुताबिक, तूफान 8 किमी/घंटे की स्पीड से नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है। तूफान मंगलवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 300 किमी, द्वारका से 290 किमी, जखौ पोर्ट से 340 किमी, नालिया से 350 किमी दूर था। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा। गुजरात में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया है और कई को आंशिक रूप से रद्द किया है। इसके अलावा पश्चिम रेलवे द्वारा सुरक्षा संबंधी सावधानियां भी बरती जा रही हैं। बिपरजॉय के चलते पश्चिम रेलवे की 137 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आज ये लेकर 17 जून तक के लिए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट करके चलाया जा रहा है। बता दें कि पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के तहत इन क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार स्वीकार्य होगा। वहीं, चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर फ्लाइट्स पर अभी असर देखने को नहीं मिला है लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने अपने मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपाय किए हैं। CSMIA स्थिति की बारीकी से Watches कर रहा है और खराब मौसम की स्थिति में सुरक्षित संचालन की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपायों को सक्रिय करने के लिए तैयार है