आईसीसी वर्ल्ड कप में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सबसे विशाल स्कोर खड़ा किया है। लेकिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज सेंचुरी नहीं बन सका। भारत और श्रीलंका का मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन का टारगेट दिया है। टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 357 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा किया।भारत से शुभमन गिल ने 92 बॉल पर 92, विराट कोहली ने 94 बॉल पर 88 और श्रेयस अय्यर ने 56 बॉल पर 82 रनों की पारियां खेलीं। श्रीलंका से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके। वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला।